
नई दिल्ली: क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि मैदान पर उनका आक्रामक अंदाज अब भी अविश्वसनीय है। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की जर्सी में 15 साल बाद वापसी करते हुए कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
बीसीसीआई के हाइलाइट वीडियो में कोहली की वही पुरानी आक्रामकता देखी जा सकती है, जिसने सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विरोधियों की धुनाई की। दिल्ली ने उनके अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत 299 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
सीधे शॉट्स और अंपायर की दहशत
कोहली के सीधे ड्राइव और कवर शॉट्स की रफ्तार ने मैदान पर हर किसी की सांसे रोक दी। कई बार गेंद इतनी तेज थी कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर को खुद को बचाने के लिए झुकना पड़ा। एक मौका तो ऐसा आया जब गेंद उनके सिर के बेहद पास से गुजरी। दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज नीतीश राणा भी कोहली की शक्ति देखकर दंग रह गए और अपनी सुरक्षा के लिए झुकना पड़ा।
सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त
इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेजी से 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। 37 वर्षीय कोहली ने यह मुकाम हासिल करने के लिए सचिन से कम पारियां लीं, जो उनकी निरंतरता और फिटनेस का प्रमाण है।
वापसी के इतने लंबे अंतराल के बाद भी कोहली ने यह साबित कर दिया कि उनका ‘किंग’ अवतार आज भी वैसा ही प्रबल है। दिल्ली के लिए यह घरेलू जलवा उनके करियर की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया।