Friday, December 26

करणी सेना के नेता ने पंजाब के राज्यपाल को दी धमकी, महाराणा प्रताप बयान पर नाराजगी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर/उदयपुर: करणी सेना के संस्थापक राज सिंह शेखावत ने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और धमकी भरा पोस्ट किया। शेखावत ने करणी सेना से जुड़े सदस्यों से अपील की कि जहां भी राज्यपाल दिखें, उन्हें वहीं रोकें।

 

शेखावत की नाराजगी 22 दिसंबर को उदयपुर के गोगुंदा धूली घाटी में कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप के संबंध में दिए गए बयान को लेकर थी। उन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप का नाम पहले कांग्रेस शासन में सुना जाता था, और जनता पार्टी ने इसे “पहली बार जिंदा किया।”

 

 

करणी सेना का विरोध और समर्थन

 

करणी सेना ने इस बयान को मेवाड़ के गौरव का अपमान बताया। शेखावत की प्रतिक्रिया को करणी सेना के कई सदस्यों ने समर्थन दिया।

 

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि धमकी के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

कटारिया के पूर्व विवादित बयान

 

गुलाबचंद कटारिया महाराणा प्रताप को लेकर विवादित बयान देने में नए नहीं हैं। 2020 में राजसमंद में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरोध के बाद उन्हें तीन बार माफी मांगनी पड़ी।

 

करणी सेना की ओर से जारी इस बयान और धमकी को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply