
गुड़गांव: शहर के दो प्राइवेट अस्पतालों में बुधवार को अफरातफरी मची रही, जब एक नवजात बच्चा बिना किसी कागजी कार्रवाई के एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंचा दिया गया। बाद में पता चला कि इस बच्चे को एक नाबालिग रेप पीड़िता ने जन्म दिया था।
बच्चे को पीलिया की शिकायत पर एक हेल्थ वर्कर अस्पताल लेकर आई थी। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद नवजात को पीड़िता के परिवार को सुरक्षित सौंप दिया गया।
बच्चे को बेचने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्चे के बिना कागजी कार्रवाई अस्पतालों में पहुंचाए जाने पर चर्चा हुई कि शायद नवजात को बेचा जा रहा हो। हालांकि मामले की तहकीकात में यह खुलासा हुआ कि ऐसी कोई साजिश नहीं थी।
सेक्टर दस ए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग के रेप और डिलिवरी से जुड़े मामले में केस दर्ज किया था। आरोप में अयोध्या निवासी राजेश को गिरफ्तार किया गया है।
अस्पताल और परिजनों के बयान दर्ज
सिविल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद नवजात को दो प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आशा वर्कर और डॉक्टर से पूछताछ की गई। सेक्टर नौ ए थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात को बुधवार रात सुरक्षित रूप से पीड़िता के परिवार को सौंप दिया गया और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।