Tuesday, November 11

रीवा से दिल्ली 2 घंटे में: 72 सीटर विमान सेवा हुई शुरू, मुख्यमंत्री व पीएम ने दी बधाई

रीवा (मध्य प्रदेश): विंध्य क्षेत्र के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। लंबे इंतजार के बाद रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। अब यह सफर मात्र दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा वासियों को बधाई दी।

विकास और अवसरों का नया मार्ग

इस नई हवाई सेवा से शिक्षा, उद्योग, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मोहन ने कहा कि रीवा को हवाई सेवाओं से जोड़ना क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। अब यहां के लोगों को व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिए लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी।

स्थानीय उत्साह और उड़ान की शुरुआत

रीवा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने से पूरे विंध्य क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग इसे विकास की नई उड़ान मान रहे हैं। फिलहाल यह सेवा सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के लिए नियमित उड़ान भरेगी।

28 अक्टूबर को एटीआर-72 विमान का सफल ट्रायल उड़ान संपन्न हुआ था, जिसे रीवा के पायलट राघव मिश्रा ने उड़ाया। ट्रायल की सफलता के बाद सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर नियमित उड़ानों का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया।

उद्घाटन समारोह और मौजूदगी

उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद गणेश सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रीति पाठक, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से रीवा वासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

प्रदेश सरकार की इस पहल से रीवा अब देश के हवाई नक्शे पर नई पहचान बनाने के साथ-साथ क्षेत्रीय आर्थिक विकास और निवेश के अवसर भी बढ़ाएगी। भविष्य में इस सेवा को अन्य शहरों तक भी बढ़ाने की योजना है।

Leave a Reply