Thursday, December 25

गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा चमोला के वायरल डांस पर तोड़ा चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ के विजेता गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के वायरल डांस वीडियो के बाद हुई ट्रोलिंग पर साफ शब्दों में अपनी राय रखी। हाल ही में आयोजित एक पार्टी में आकांक्षा ने झूमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और उन्हें ऑनलाइन ट्रोल का सामना करना पड़ा।

 

सक्सेस पार्टी में दिखा डांस का रंग

 

यह डांस गौरव खन्ना के पब्लिसिस्ट की टीम की सफलता की पार्टी में हुआ। वीडियो में देखा गया कि आकांक्षा टीम की कुछ लड़कियों के साथ खुलकर नाचती नजर आईं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तीखी टिप्पणियां की और यहां तक सवाल उठाया कि क्या यह उनकी शादी के लिए उचित है।

 

गौरव खन्ना का जवाब

 

हंगामा स्टूडियो से बातचीत में गौरव ने कहा, “सबसे पहले मैं साफ करना चाहता हूं कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे मेरे पब्लिसिस्ट की टीम की मेंबर थीं, जिन्होंने बिग बॉस 19 के दौरान बहुत मेहनत की थी। यह हमारी सफलता की पार्टी थी और यह जश्न उनके लिए खास था।”

 

उन्होंने आगे कहा, “मुझे डांस ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए मैंने पीछे खड़ा रहकर उन्हें एंजॉय करने दिया। ट्रोलर्स का मकसद हमें नीचा दिखाना होता है, लेकिन मैं इससे प्रभावित नहीं हूं। हमें अपनी जिंदगी में बहुत खुशी है और मेरी पत्नी की बेबाकी और मिलनसार प्रकृति मुझे बेहद पसंद है।”

 

9 साल का मजबूत रिश्ता

 

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी को 9 साल हो चुके हैं। यह कपल 2016 में कानपुर में शादी के बंधन में बंधा था। गौरव ने ट्रोलर्स को चुनौती देते हुए कहा कि हमारी खुशी और आपसी समझ ही हमारे रिश्ते की ताकत है।

 

 

Leave a Reply