
नई दिल्ली: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के केवल 20 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म लगातार नए रेकॉर्ड तोड़ रही है और अब तक की सबसे कमाऊ फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
20वें दिन भी कमाई में डबल डिजिट
ओपनिंग डे से ही लगातार दर्शकों का उत्साह बटोर रही ‘धुरंधर’ ने 20वें दिन भी 17.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई दर्ज की। तुलना करें तो देश की नंबर वन फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने इसी दिन 14.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने 20 दिनों में 607.25 करोड़ रुपये की घरेलू कमाई कर दी है। इस दौरान ‘पठान’ (543.09 करोड़) और ‘छावा’ (601.54 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया।
वर्ल्डवाइड कमाई में धमाका
वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ ने 20 दिनों में 935.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कमाई के साथ ही फिल्म ने ‘एनिमल’, ‘छावा’, ‘स्त्री 2’, ‘बाहुबली’, ‘गदर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
फिल्म की कहानी और अभिनय
‘धुरंधर’ की कहानी पाकिस्तान में भारतीय रॉ एजेंट हम्जा अली मजारी के मिशन पर आधारित है, जो वहां की राजनीति में अहम भूमिका निभाता है। रणवीर सिंह की दमदार अभिनय क्षमता और अक्षय खन्ना की नेगेटिव लेकिन प्रभावशाली भूमिका ने फिल्म को और भी रोमांचक बना दिया है। फिल्म की लंबाई साढ़े तीन घंटे होने के बावजूद दर्शक पूरी तरह डूब जाते हैं।
बॉक्स ऑफिस की नजर
क्रिसमस के मौके पर भी सिनेमाघरों में धुआं उड़ाते हुए ‘धुरंधर’ ने दर्शकों के बीच जबरदस्त धमाका किया। फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई दर्शाती है कि यह इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होने वाली है।