Thursday, December 25

‘सात समुंदर पार’ के रीमिक्स पर भड़के आनंद बख्शी के बेटे, पिता के सम्मान की बात कर गुस्साए

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: मशहूर गीत ‘सात समुंदर पार’ के रीमिक्स वर्जन को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के मेकर्स ने इस गाने का नया वर्जन पेश किया है, लेकिन इसे इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब दिग्गज गीतकार आनंद बख्शी के बेटे राकेश आनंद बख्शी ने भी इंस्टाग्राम पर नाराजगी जताई और गाने के क्रेडिट्स पर सवाल उठाए।

 

रीमिक्स में क्रेडिट को लेकर नाराजगी

 

राकेश ने कहा कि रीमिक्स के क्रेडिट में आनंद बख्शी और करण नवानी दोनों को गीतकार के रूप में दिखाया गया है, जबकि नवानी ने केवल कुछ लाइनें जोड़ी हैं और उन्हें मूल गीतकार के बराबर नहीं माना जाना चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

“प्रोड्यूसर या पब्लिशर को किसी भी लेखक, गायक आदि को मूल गीतों में एक या दो लाइनें जोड़ने के लिए श्रेय नहीं देना चाहिए। इसे सुधारने की जरूरत है।”

 

मूल गीत की खूबसूरती पर सवाल

 

राकेश ने आगे कहा कि मूल रचनाकार आनंद बख्शी और विजू शाह हैं। उन्होंने रीमिक्स में बदलाव को मूल गीत के भाव और खूबसूरती को भंग करने वाला बताया। राकेश ने लिखा कि गाने के बोल मूल भाव से मेल नहीं खाते और यह मुख्य गीत की मिठास और सजीवता को कम करता है।

 

क्रिसमस पर रिलीज हो रही फिल्म

 

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है और इसके गाने को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

 

 

Leave a Reply