Wednesday, January 14

CBSE नॉन-टीचिंग वैकेंसी 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, 124 पदों पर जल्द करें अप्लाई

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 124 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 27 दिसंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

मुख्य विवरण:

CBSE के इस भर्ती अभियान के तहत Direct Recruitment Quota Examination 2026 (DRQ2026) के जरिए ग्रुप ए, बी और सी के पद भरे जाएंगे। भर्ती के तहत विभिन्न पद हैं:

 

असिस्टेंट सेक्रेटरी – 08

असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट डायरेक्टर – 27

अकाउंट्स ऑफिसर – 02

सुपरिटेंडेंट – 27

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – 09

जूनियर अकाउंटेंट – 16

जूनियर असिस्टेंट – 35

 

योग्यता:

 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर/पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 55% अंकों के साथ।

अकाउंट्स, फाइनेंस, कॉमर्स, बिजनेस स्टडीज, कॉस्ट अकाउंटिंग में विशेष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार।

अकाउंट्स और जूनियर असिस्टेंट के लिए टाइपिंग स्पीड अनिवार्य: इंग्लिश – 35 WPM, हिन्दी – 30 WPM।

 

आयुसीमा: न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 27-35 वर्ष (पद अनुसार)। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को छूट।

 

वेतन: ग्रुप ए, बी, सी पदों पर पे लेवल 2 से 10 के अनुसार मासिक सैलरी।

 

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा (टियर-1 और टियर-2), कुछ पदों पर इंटरव्यू भी।

 

आवेदन शुल्क:

 

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन/महिला – ₹250

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – ग्रुप ए: ₹1,750, ग्रुप बी/सी: ₹1,050

 

कैसे करें आवेदन:

 

  1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. Notice/Announcements सेक्शन में Direct Recruitment Quota Examination 2026 पर क्लिक करें।
  3. Already Registered Candidate या New Registration के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।
  4. सभी जानकारी सही-सही भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. एप्लिकेशन फीस जमा करें और फाइनल प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

 

CBSE नॉन-टीचिंग भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। समय रहते आवेदन कर अपनी योग्यता और करियर को मजबूत बनाएं।

 

 

Leave a Reply