Wednesday, December 24

सोना पहली बार $4,500 के पार, चांदी और तांबा भी रेकॉर्ड स्तर पर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों ने इस साल निवेशकों के लिए नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पहली बार $4,500 प्रति औंस के स्तर को पार कर गई है। चांदी ने भी अपना ऑल-टाइम हाई छू लिया है, वहीं तांबे की कीमत पहली बार $12,000 प्रति टन के पार चली गई।

 

एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 700 रुपये तक बढ़ गई। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,37,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज 1,38,166 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 1,38,126 रुपये तक नीचे और 1,38,676 रुपये तक ऊपर गया। सुबह 11 बजे यह 624 रुपये यानी 0.45% की तेजी के साथ 1,38,509 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

 

चांदी की बात करें तो 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी 3,651 रुपये की तेजी के साथ 2,23,304 रुपये पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 2,23,887 रुपये तक पहुंचा।

 

विशेषज्ञों के अनुसार, वेनेज़ुएला से तेल टैंकरों पर अमेरिका की नाकेबंदी के कारण सोने की सुरक्षित निवेश वाली अपील और बढ़ गई है। इस साल सोने की कीमत में करीब 70% और चांदी में लगभग 140% की तेजी देखने को मिली है।

 

सोने, चांदी और तांबे की लगातार बढ़ती कीमतों ने निवेशकों के लिए यह साल बेहद लाभकारी साबित किया है और इनकी मांग आने वाले समय में भी मजबूत बनी रहने की संभावना है।

 

 

Leave a Reply