Wednesday, December 24

245 ब्लैंक चेक, चांदी का ढेर और भारी कैश… ‘ब्याज बाबू’ के घर छापा पड़ा तो उड़ गए होश कैमूर में सूदखोर का काला साम्राज्य बेनकाब, पुलिस के हाथ लगी चौंकाने वाली बरामदगी

 

This slideshow requires JavaScript.

कैमूर (बिहार): बिहार के कैमूर जिले में वर्षों से गरीब-मजदूरों और जरूरतमंदों का खून चूस रहे एक कुख्यात सूदखोर का काला साम्राज्य आखिरकार ढह गया। कुदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जब ‘ब्याज बाबू’ लक्ष्मण साह के घर छापा मारा, तो अंदर का नज़ारा देखकर खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। 245 लोगों के ब्लैंक चेक, जमीन के दर्जनों कागजात, चांदी का ढेर और नकदी—सब कुछ इस बात की गवाही दे रहा था कि किस तरह मजबूरी को हथियार बनाकर यह सूदखोर लोगों की जिंदगी तबाह कर रहा था।

 

छापे में मिली चौंकाने वाली बरामदगी

पुलिस कार्रवाई के दौरान लक्ष्मण साह के घर से—

 

245 कर्जदारों के हस्ताक्षरयुक्त ब्लैंक चेक

जमीन की रजिस्ट्री व खरीद-बिक्री से जुड़े 39 कागजात

1 लाख 70 हजार रुपये नकद

1 किलो 754 ग्राम चांदी

65 स्टांप पेपर

बरामद किए गए। इन दस्तावेजों ने साफ कर दिया कि सूदखोर कर्ज के नाम पर लोगों की जमीन-जायदाद हड़पने की पूरी तैयारी में था।

 

चार गुना ब्याज, जमीन तक हड़पने का खेल

कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला ने खुलासा किया कि लक्ष्मण साह कर्ज दी गई रकम पर चार गुना तक ब्याज वसूलता था। ब्याज चुकाने में असमर्थ कर्जदारों से वह जमीन और संपत्ति अपने नाम करवा लेता था। एक बार इसके जाल में फंसने के बाद लोगों के लिए निकल पाना लगभग नामुमकिन हो जाता था।

 

शादी का कर्ज बना पोल खोलने की वजह

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब कुदरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की। उसने बताया कि बहन की शादी के लिए उसने लक्ष्मण साह से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे देते समय सूदखोर ने उससे एक ब्लैंक चेक पर साइन करवा लिया। पीड़ित ने मूलधन चुका दिया, लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मण साह ने 5 लाख रुपये ब्याज बकाया बताकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा—और यहीं से सूदखोर के पतन की शुरुआत हो गई।

 

डायरी में दर्ज है कर्जदारों का पूरा लेखा-जोखा

छापे के दौरान पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें कर्जदारों के नाम, रकम और लेन-देन का पूरा ब्योरा दर्ज है। पुलिस अब इस डायरी के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि लक्ष्मण साह ने और कितने लोगों को अपने जाल में फंसा रखा था।

 

डरे नहीं, सामने आएं—एसपी की अपील

एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस सूदखोर का शिकार रहा है, तो बिना डर पुलिस से संपर्क करे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह कार्रवाई न सिर्फ एक सूदखोर के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए उम्मीद की किरण भी है, जो अब तक मजबूरी और डर के कारण चुप रहने को मजबूर थे।

Leave a Reply