Wednesday, December 24

‘मैं बालिग हूं, खुद प्रेमी को भगाकर लाई हूं’ — अमरोहा की मनीषा ने मांगी पुलिस से सुरक्षा वायरल वीडियो में थानेदार से अपील, परिजनों पर जान का खतरा जताया

 

This slideshow requires JavaScript.

अमरोहा (उत्तर प्रदेश): जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर लेने के बाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। अल्हापुर मिलक गांव निवासी मनीषा द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ शब्दों में कहती नजर आ रही है— “मैं बालिग हूं, मैं खुद इन्हें भगाकर लाई हूं। थानेदार साहब, हमारे परिवार को परेशान मत करो।”

 

वीडियो में मनीषा खुद को 18 वर्ष की बालिग बताते हुए कहती है कि उसने पूरी समझ-बूझ के साथ अपने प्रेमी रूपचंद से शादी की है। उसका दावा है कि रूपचंद उसे भगाकर नहीं लाए, बल्कि उसने ही जिद कर उन्हें अपने साथ चलने को मजबूर किया। मनीषा का कहना है कि उसने अपने प्रेमी से कहा था कि अगर वह उसे साथ नहीं ले जाएंगे तो वह आत्महत्या कर लेगी।

 

मां पर लगाए गंभीर आरोप

मनीषा ने वीडियो में अपनी मां पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर मां ने उसे या तो मर जाने या घर से भाग जाने को कहा, ताकि शादी में खर्च होने वाले 10–12 लाख रुपये बच सकें। युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके ससुराल पक्ष को इस शादी की कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए।

 

परिजनों से खतरे की आशंका, सुरक्षा की मांग

मनीषा ने अपनी और अपने पति रूपचंद की जान को अपने मायके वालों से खतरा बताया है। उसने हसनपुर पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उसे, उसके पति या ससुराल वालों को कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी उसके मायके पक्ष की होगी।

 

पुलिस कर रही संपर्क की कोशिश

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, वीडियो के आधार पर तथ्यों की पड़ताल की जा रही है और प्रेमी युगल से संपर्क साधने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

यह मामला एक बार फिर प्रेम-प्रसंग, पारिवारिक दबाव और युवाओं की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को सामने लाता है, जिस पर समाज और प्रशासन—दोनों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

Leave a Reply