
संभल।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीमार महिला को मृत समझकर परिजनों ने शोक मनाना शुरू कर दिया। अंतिम संस्कार की तैयारियां तक होने लगीं, लेकिन कुछ ही देर बाद महिला ने अचानक आंखें खोल दीं और सांसें चलने लगीं। इस घटना को परिजन और ग्रामीण ईश्वर की कृपा और चमत्कार मान रहे हैं।
नारंगपुर गांव की घटना
यह मामला संभल जिले के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव नारंगपुर का है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सोहरन की पत्नी राजो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। मंगलवार को बातचीत के दौरान अचानक उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई। परिजनों का कहना है कि करीब तीन से पांच मिनट तक उनकी सांसें और नब्ज पूरी तरह थम गईं।
मृत समझकर शुरू कर दी गई थीं अंतिम संस्कार की तैयारियां
महिला की हालत देख परिजन घबरा गए और यह मान बैठे कि राजो का निधन हो गया है। उन्हें चारपाई से उतारकर जमीन पर लिटा दिया गया। घर में रोना-बिलखना शुरू हो गया। नाते-रिश्तेदारों और बाहर रह रहे परिजनों को फोन कर सूचना दी गई। गांव में भीड़ जमा होने लगी और अंतिम संस्कार की तैयारी तक शुरू कर दी गई।
अचानक लौटी सांसें, खुशी में बदली चीख-पुकार
इसी दौरान अचानक महिला की सांसें दोबारा चलने लगीं और उन्होंने आंखें खोल दीं। यह देखकर घर में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। कुछ ही पलों में शोक की चीख-पुकार खुशी और हैरानी में बदल गई। महिला अब होश में है, परिजनों को पहचान रही है और बातचीत भी कर रही है, हालांकि अभी कुछ खा-पी नहीं पा रही है।
परिजनों ने बताया ‘भगवान का चमत्कार’
महिला के पति सोहरन ने बताया,
“हम लोग बात कर रहे थे, तभी अचानक राजो की हालत बिगड़ गई। सांसें रुक गईं, नब्ज नहीं चल रही थी। हम सभी रोने लगे। जब उन्हें जमीन पर लिटा रहे थे, तभी उनकी सांसें वापस आ गईं। यह भगवान की कृपा है।”
दिल्ली से आया था मौत का फोन
महिला के भतीजे राजू ने बताया कि घटना के वक्त वह दिल्ली में थे।
“घर से फोन आया कि ताई जी नहीं रहीं। मैं तुरंत घर के लिए निकल पड़ा। रास्ते में ही दोबारा फोन आया कि ताई जी की सांसें लौट आई हैं। यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।”
गांव में बनी चर्चा का विषय
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी घर पर इकट्ठा हो गए थे। ग्रामीणों के अनुसार, महिला की सांसें और नब्ज कई मिनट तक बंद रहीं, इसके बाद अचानक उनका होश में आना सभी को हैरान कर गया। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।