Wednesday, December 24

औरंगाबाद में मालगाड़ी बेपटरी, लूप लाइन ने टाला बड़ा रेल हादसा तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

 

This slideshow requires JavaScript.

औरंगाबाद (बिहार): जिले के फेसर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब डीडीयू रेल खंड पर चल रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। गनीमत यह रही कि हादसा लूप लाइन पर हुआ, जिससे मुख्य रेल मार्ग सुरक्षित रहा और एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी जैसे ही फेसर स्टेशन के समीप लूप लाइन में प्रवेश कर रही थी, तभी तेज आवाज के साथ तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम और रेलवे सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी साइड (लूप) लाइन पर खड़ी थी, इस कारण मुख्य लाइन पर चल रही यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर गंतव्य की ओर रवाना होती रहीं।

 

फिलहाल रेलवे प्रशासन ने बेपटरी के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी या प्वाइंट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। देर शाम तक पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी रहा।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह घटना मुख्य रेल लाइन पर होती, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। लूप लाइन पर हादसा होना राहत की बात रही। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply