Wednesday, December 24

चंबल के बीहड़ों में एनकाउंटर: ₹50,000 के इनामी बदमाश घायल, दो और दबोचे गए

 

This slideshow requires JavaScript.

 

धौलपुर: धौलपुर के बसईडांग थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हाईवोल्टेज मुठभेड़ हुई। सात क्यारी इलाके में चल रही इस कार्रवाई के दौरान ₹50,000 के इनामी बदमाश अजीत ठाकुर को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत काबू में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अन्य बदमाशों को भी दबोच लिया। इनमें ₹50,000 के इनामी कल्याण ठाकुर और ₹10,000 के इनामी धीरा शामिल हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

 

घटना के पीछे पुलिस को सूचना मिली थी कि सात क्यारी के पास कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल श्रीपाल के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी घनश्याम सिंह, निहालगंज और बसईडांग थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही बदमाशों ने खुद को फंसा हुआ देखा, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अजीत ठाकुर को पैर में गोली लगी।

 

अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के कुछ अन्य सदस्य आसपास के इलाके में छिपे हो सकते हैं। इसके मद्देनजर पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस पूरी कार्रवाई पर कड़ी नजर रखे हुए है और गिरोह के अन्य नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

 

धौलपुर पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कोई भी कानून को चुनौती देने वाला बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave a Reply