Friday, January 16

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार को लेकर विवाद, बजरंग दल ने किया हंगामा, प्रशासन ने संभाली स्थिति

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मसूरी (विशाल चौबे): पहाड़ों की रानी मसूरी में टिहरी बाइपास रोड स्थित वायनबर्ग एलेन स्कूल की भूमि पर बनी बाबा बुल्ले शाह की मजार और आसपास की अन्य मजारों को लेकर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मजार परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया।

 

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मसूरी प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बजरंग दल का आरोप है कि पहले केवल एक मजार थी, लेकिन अब यहां दर्जनों मजारें बन गई हैं, जो उनकी माने तो “सोची-समझी साजिश” का हिस्सा हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन स्वयं मजारों को हटाने की कार्रवाई करेगा।

 

मौके पर पहुंचे नगर पालिका अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि मजार निजी संपत्ति पर स्थित है और सरकारी या वन विभाग की भूमि पर नहीं है। भूमि स्कूल प्रबंधन की है और मजार के संबंध में स्कूल बोर्ड की बैठक में नियमित चर्चा होती रही है। उन्होंने साफ कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी भी व्यक्ति या संगठन को नहीं है और किसी भी अवैध कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

प्रशासनिक समझाइश के बाद स्थिति शांत हुई, हालांकि मामला अभी भी संवेदनशील बना हुआ है। स्थानीय लोगों में चर्चाएं जारी हैं, जहां एक ओर धार्मिक आस्था का सवाल उठ रहा है, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था और निजी संपत्ति के अधिकार को लेकर प्रशासन सतर्क है।

 

फिलहाल प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और किसी भी टकराव से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। अब यह देखना बाकी है कि शासन स्तर पर इस विवाद को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।

Leave a Reply