
गुड़गांव, 24 दिसंबर: गुड़गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा कर 100 दुकानें बनाने वाले बदमाश रिक्की की अब खैर नहीं। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने खांडसा में उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय रिक्की ने एचएसआईआईडीसी की जमीन पर कब्जा कर करीब 100 अस्थायी और 10 पक्की दुकानें बना रखी थीं। इनसे वह प्रतिमाह लगभग 5-6 लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी पर पहले से ही जानलेवा हमला, मारपीट, लूटपाट और अवैध हथियार रखने सहित 31 गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। फिलहाल रिक्की आर्म्स एक्ट के तहत जिला जेल भोंडसी में बंद है।
भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर कार्रवाई
सिक्टर-37 थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर मंजीत के नेतृत्व में करीब 80 पुलिस कर्मचारियों, एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग टीम की मदद से मंगलवार को कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि अवैध दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया और भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
अपराध और पकड़ का पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, रिक्की बचपन से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा। कई बार जेल का सामना कर चुका यह आरोपी गुड़गांव में लगातार शिकायतों का कारण बना। प्रशासन ने साफ किया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कोई ढील नहीं दी जाएगी।