Wednesday, December 24

सदानंद वसंत बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले डीजीपी, एनआईए चीफ की कुर्सी खाली होने के बाद चर्चा में वरिष्ठ आईपीएस

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 22 दिसंबर को एनआईए के डीजी सदानंद वसंत दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में समय से पहले भेजने की मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस दाते को जनवरी 2026 में महाराष्ट्र का डीजीपी बनाया जा सकता है।

 

महाराष्ट्र की मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनके रिटायर होने के बाद सदानंद दाते महाराष्ट्र पुलिस में सबसे वरिष्ठ आईपीएस बन जाएंगे और डीजीपी पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। 26/11 मुंबई टेरर अटैक के दौरान उनके योगदान और ईमानदारी के लिए उन्हें विशेष सम्मान प्राप्त है। उन्होंने एनआईए का चार्ज दिनकर गुप्ता से 31 मार्च 2024 को संभाला था।

 

सदानंद दाते के एनआईए छोड़ने के बाद एनआईए चीफ के लिए कई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम चर्चा में हैं। इनमें सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह और एनआईए के मौजूदा स्पेशल डीजी राकेश अग्रवाल प्रमुख हैं। असम के पूर्व डीजीपी रहे जीपी सिंह ने सीआरपीएफ में नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी दक्षता का लोहा मनवाया है। वहीं राकेश अग्रवाल एनआईए में नंबर-2 की पोज़िशन पर हैं।

 

इस बीच, बीएसएफ डीजी का पद भी आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद से खाली है। अतिरिक्त प्रभार आईटीबीपी के डीजी प्रवीण कुमार संभाल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अंतिम निर्णय केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी होने के बाद ही तय होगा।

 

 

Leave a Reply