
रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में एक विदेशी छात्र की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। नाइजीरिया मूल के एमबीए छात्र सैम पाओर जुडे (28) की यूनिवर्सिटी की चार मंज़िला इमारत से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर जहां पुलिस इसे प्रथम दृष्टया दुर्घटना मान रही है, वहीं मृतक के साथी छात्र इसे साजिशन हत्या बता रहे हैं।
घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित छात्रावास की इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। साथी छात्रों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना से पहले हुआ था विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मौत से पहले सैम का एक विदेशी मूल की छात्रा से विवाद हुआ था। आरोप है कि छात्रा ने सैम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड को मौके पर बुला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अन्य युवकों को देखकर सैम घबरा गया और अपने कमरे की ओर भागा, इसी दौरान वह चौथी मंज़िल से नीचे गिर गया।
फरार हुए युवक-युवती, बाद में किया सरेंडर
घटना के बाद संबंधित छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड मौके से फरार हो गए थे। दोनों ने बाद में दुर्ग जिले के भिलाई थाने में आत्मसमर्पण किया। पुलिस का कहना है कि वे इस डर से भागे थे कि कहीं मृतक के दोस्त उन पर हमला न कर दें। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
छात्रों ने दुर्घटना मानने से किया इनकार
मृतक के साथी विदेशी छात्रों ने घटना को दुर्घटना मानने से साफ इनकार किया है। छात्रों का आरोप है कि सैम को जानबूझकर विवाद में फंसाया गया और बाद में उसे चौथी मंज़िल से नीचे फेंक दिया गया। इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्र भिलाई थाने पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पाटिल ने बताया कि महिला, उसके बॉयफ्रेंड और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी चश्मदीद ने यह नहीं देखा कि सैम को किसी ने धक्का दिया हो, लेकिन सभी पहलुओं से जांच जारी है।
घटना के सही क्रम को समझने के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
विदेशी छात्र की मौत ने न सिर्फ यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पूरे मामले को लेकर रहस्य और गहराता जा रहा है। पुलिस जांच के नतीजों पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।