
इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियनदाना ने क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है। 28 साल के इस पार्टटाइम तेज गेंदबाज ने कंबोडिया के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में मात्र 1 ओवर में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया। उन्होंने सिर्फ 1 रन खर्च किया और कंबोडिया की पूरी टीम को 107 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इस प्रदर्शन के साथ प्रियनदाना टी20आई इतिहास में एक ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर जैसे दिग्गजों ने भी केवल 4 विकेट तक ही एक ओवर में हासिल किए थे।
मैच की कहानी भी दिलचस्प रही। इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए, जिसमें ओपनर और विकेटकीपर धर्मा केसुमा ने 110 रन नॉटआउट की पारी खेली। कंबोडिया ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ने गेंदबाजी जिम्मेदारी प्रियनदाना को सौंप दी।
प्रियनदाना ने शुरुआत में ही शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चानथोयून रथानक को लगातार तीन गेंदों में आउट करके हैट्रिक पूरी की। इसके बाद उन्होंने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को भी आउट किया। कंबोडिया की पूरी टीम केवल 1 रन जोड़ पाई, जो वाइड से बना।
दिलचस्प है कि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रियनदाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं मिला। यह अवार्ड उनके साथी विकेटकीपर धर्मा केसुमा को दिया गया, जिन्होंने 68 गेंद में 110 रन की पारी खेली।
इससे पहले घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा कई बार देखा गया था। बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन और भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन ने घरेलू टी20 मुकाबलों में एक ओवर में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह पहली बार हुआ है।