Tuesday, December 23

भारती सिंह बेटे से मिल भावुक, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में जल्द करेंगी कमबैक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने अस्पताल व्लॉग के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है। 19 दिसंबर को बेटे काजू को जन्म देने के बाद भारती फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। उनके पहले व्लॉग में उन्होंने बताया था कि अभी काजू से मुलाकात नहीं हुई, लेकिन अब न केवल उन्होंने, बल्कि उनके बड़े बेटे लक्ष ने भी अपने भाई से मिलकर खुशी जताई। मुलाकात के दौरान भारती भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

 

हालांकि, काजू की झलक देखने के लिए फैंस को तीन महीने का इंतजार करना होगा।

 

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में वापसी

भारती ने अपने आगामी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के बारे में भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “मुझे अच्छी चीजें मेनिफेस्ट करनी हैं। हां, मेरे दो एपिसोड अभी नहीं हो पाएंगे क्योंकि स्टिचेस हैं, लेकिन बाकी शूटिंग के लिए मैं जल्द लौटूंगी।” इससे साफ है कि जैसे पहले बेटे के जन्म के 12 दिन बाद काम पर लौटी थीं, इस बार भी जल्द ही सेट पर कमबैक करेंगी।

 

इस बीच, अर्जुन बिजलानी शो की होस्टिंग संभालेंगे। पहले सीजन में करण कुंद्रा के साथ नजर आ चुके अर्जुन अब पूरे शो की कमान संभालेंगे। भारती के आने तक वह शो को आगे बढ़ाएंगे।

 

 

Leave a Reply