Tuesday, December 23

कांग्रेस में नेतृत्व विवाद: इमरान मसूद ने कहा ‘राहुल हटाओ, प्रियंका को लाओ’, बीजेपी ने साधा निशाना

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता इमरान मसूद के ‘प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाओ’ वाले बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। भाजपा ने इस बयान को कांग्रेस में बढ़ते नेतृत्व विवाद का सबूत बताया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गांधी परिवार स्वयं राहुल गांधी पर भरोसा नहीं करता। पूनावाला ने कहा, “इमरान मसूद ने साफ कह दिया है कि अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं रहा। अब ‘राहुल हटाओ, प्रियंका जी को लाओ’ का नारा चल रहा है।”

 

इमरान मसूद ने बांग्लादेश मसले पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, इंदिरा गांधी जैसा जवाब मिलेगा।” पूनावाला ने इस बयान को आधार बनाते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस के अंदर नेतृत्व को लेकर असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने इस विचार का समर्थन किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के पास न तो जनमत है और न ही सहयोगियों का भरोसा।

 

इसके अलावा, कुछ समय पहले ओडिशा कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम ने भी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को पद से हटाकर प्रियंका गांधी को लाने की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया।

 

शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह घटनाक्रम कांग्रेस के अंदरूनी कलह को उजागर करता है और पार्टी के लिए नेतृत्व स्पष्टता लाना आवश्यक है। बीजेपी इस मुद्दे का लगातार राजनीतिक लाभ उठा रही है।

 

 

 

Leave a Reply