Tuesday, December 23

झुंझुनूं में फर्जी ‘बंगाली बाबा’ गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का खुलासा

.

This slideshow requires JavaScript.

 

 

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले फर्जी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को ‘बंगाल का बाबा’ बताता था, लेकिन जांच में वह हरियाणा का रहने वाला निकला। उसे मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से दबोचने में सफलता मिली।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक परिवार को भूत-प्रेत का डर दिखाकर करीब 10 लाख 10 हजार 840 रुपये ठग लिए। उसने परिवार को यह विश्वास दिलाया कि उनके घर पर अनिष्ट की वजह से बुरी शक्तियों का प्रभाव है। डर और सम्मोहन के जरिए उसने कई महीनों तक परिवार से किस्तों में रकम ऐंठी।

 

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पहले बर्तन बेचने का बहाना बनाकर पीड़ित के घर में घुसा। इसके बाद परिवार के एक सदस्य को ‘ओपरी का साया’ होने का डर दिखाया और बंगाल से तांत्रिक बुलाने का दावा किया। कुछ समय बाद वही व्यक्ति खुद ‘बंगाली बाबा’ बनकर अनुष्ठान करने लगा।

 

मामला दर्ज होने के बाद मेहाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आरोपी की तलाश की। निजामपुर, नांगल चौधरी, कोटपुतली, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कई जगहों पर छानबीन के बाद आरोपी की लोकेशन मध्यप्रदेश के पिपराही गांव स्थित बालाजी मंदिर में मिली।

 

गिरफ्तार होने पर आरोपी की पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के 43 वर्षीय शिवकांत के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि ठगी की रकम उसने जुआ-सट्टा और ऐश-ओ-आराम में खर्च कर दी। पुलिस को संदेह है कि उसने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदातें की होंगी। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।

 

.

Leave a Reply