Tuesday, December 23

अक्षय कुमार की बहन ने लूटी सभी की नजरें, भांजी सिमर भी पीछे रह गईं

बॉलीवुड में स्टार किड्स की नई एंट्री हमेशा चर्चा में रहती है, और इस बार अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया। हालांकि, स्क्रीनिंग में सिमर की हीरोइन बनने की खबर के बावजूद सबकी नजरें अक्षय की बहन अलका भाटिया पर टिक गईं।

This slideshow requires JavaScript.

अक्षय ने अपनी बहन का हाथ थामकर डैशिंग अंदाज में इवेंट में एंट्री ली। बढ़ती उम्र के बावजूद अलका का स्टाइल और सुंदरता किसी बॉलीवुड स्टार को टक्कर दे रही थी। सादे, आरामदायक कपड़ों में भी उनका लुक स्टाइलिश और कूल नजर आया। उन्होंने वाइट टैंक टॉप और एंकल लेंथ प्लाजो के साथ ब्राउन-व्हाइट लाइन वाली शर्ट पहनी, और स्टेटमेंट नेकपीस, ब्रेसलेट, स्टड इयररिंग्स और ब्राउन बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया। उनके ग्लॉसी लिप्स और खुला हुआ बाल उनके चेहरे के नूर को और बढ़ा रहे थे।

वहीं, भांजी सिमर भाटिया भी स्क्रीनिंग में पहुंचीं, लेकिन उनका सादा लुक—ग्रे बैगी ट्राउजर, वाइट ट्यूब टॉप और ब्लैक क्रॉप जैकेट—ने उन्हें अलग अंदाज में पेश किया। सिमर ने गोल्डन बैंड वाली वॉच, गोल्डन रिंग्स और इयररिंग्स के साथ अपने लुक को मिनिमल रखा और नेचुरल मेकअप ने उनकी खूबसूरती को निखारा।

स्क्रीनिंग में नव्या नवेली नंदा का लुक भी बेसिक था, लेकिन अक्षय की बहन और भांजी सिमर की स्टाइलिश और नेचुरल खूबसूरती ने सभी की नजरें अपने ऊपर खींच लीं। इस इवेंट में अक्षय और अमिताभ बच्चन अपनी भांजी और नाती का साथ देने पहुंचे, और फोटोग्राफर्स ने इस स्टार स्टडेड स्क्रीनिंग के हर पल को कैद किया।

अक्षय कुमार का कूल अंदाज भी रहा सबकी नजरों में—ब्लू-व्हाइट स्ट्राइप्स शर्ट, ग्रे-ब्लू बैगी जींस और शेडेड चश्मे के साथ उनका लुक हमेशा की तरह स्टाइलिश और डैशिंग नजर आया।

बॉलीवुड में इस तरह की फैमिली एंट्री और स्टाइलिश एप्रेंस हमेशा चर्चा में रहती है, और इस बार स्क्रीनिंग में अक्षय की बहन और भांजी ने सभी की लाइमलाइट चुरा ली।

 

Leave a Reply