
कड़ाके की ठंड में नलों से आने वाला बर्फ जैसा ठंडा पानी आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। नहाना तो दूर, हाथ-मुंह धोना तक मुश्किल हो जाता है। गीजर होने के बावजूद टंकी का पानी इतना ठंडा रहता है कि उसे गर्म करने में ज्यादा समय और बिजली खर्च होती है। बाजार में मिलने वाले इंसुलेशन कवर महंगे होते हैं, लेकिन अब इसका एक आसान और मुफ्त समाधान सामने आया है।
यूट्यूबर शर्मिला ने घर में पड़ी बेकार चीजों से पानी की टंकी को ठंड से बचाने का एक देसी और कारगर जुगाड़ बताया है। इस तरीके से टंकी का पानी लंबे समय तक ठंडा नहीं होता और बिजली की भी बचत होती है।
बेकार फोम और पुराने कपड़ों का कमाल
अक्सर नए कपड़े या सूट खरीदने पर पैकिंग में पतली फोम शीट मिलती है, जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं। शर्मिला के जुगाड़ में यही फोम सबसे अहम भूमिका निभाती है। फोम एक बेहतरीन इंसुलेटर है, जो बाहर की ठंड को अंदर जाने से रोकता है और टंकी के पानी की गर्माहट को बनाए रखता है।
इसके साथ पुराने कपड़े, चादर या पर्दों का इस्तेमाल कर एक मजबूत कवर तैयार किया जा सकता है।
ऐसे बनाएं टंकी का इंसुलेशन कवर
कवर बनाने के लिए फोम शीट को बीच में रखें और उसके दोनों ओर कपड़ा लगाएं। इसे सैंडविच की तरह तैयार कर चारों किनारों पर सिलाई कर दें। मजबूती के लिए बीच-बीच में भी सिलाई करना जरूरी है, ताकि फोम अपनी जगह से न हिले। इससे एक गद्देदार शीट तैयार हो जाती है।
पाइपिंग से बढ़ेगी मजबूती और उम्र
पुराने कपड़ों से बना कवर जल्दी उधड़ न जाए, इसके लिए किनारों पर कपड़े की पतली पट्टी लगाकर पाइपिंग करने की सलाह दी गई है। इससे कवर न सिर्फ देखने में अच्छा लगेगा, बल्कि लंबे समय तक टिकेगा भी।
टंकी और ढक्कन दोनों को ढंकना जरूरी
हर घर की टंकी का साइज अलग होता है, इसलिए कवर बनाने से पहले टंकी की ऊंचाई और गोलाई नापना जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, केवल टंकी ही नहीं, बल्कि उसके ढक्कन के लिए भी अलग से कवर बनाना चाहिए। ढक्कन खुला रहने पर सबसे ज्यादा ठंड वहीं से अंदर जाती है।
लगाने का तरीका और फायदे
तैयार कवर को टंकी के चारों ओर लपेटकर रस्सी या वेल्क्रो से बांध दिया जाए। यह कवर दिन में धूप की गर्मी को सोखता है और रात की ठंडी हवाओं से टंकी को बचाता है। नतीजतन सुबह तक पानी का तापमान सामान्य बना रहता है।
सबसे खास बात यह है कि यह पूरा जुगाड़ लगभग मुफ्त है, क्योंकि इसमें केवल घर में मौजूद पुरानी और बेकार चीजों का ही इस्तेमाल किया गया है।
(डिस्क्लेमर: यह जानकारी इंटरनेट और यूट्यूब पर उपलब्ध दावों पर आधारित है। पाठक प्रयोग से पहले अपनी स्थिति के अनुसार सावधानी बरतें।)