
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच चल रही तनातनी अब किसी से छिपी नहीं है। कभी सबसे चर्चित जोड़ी मानी जाने वाली यह कपल अब खुलेआम एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने फिर एक बार अपने पति पर निशाना साधा और ऐसा बयान दिया जिसने सबको चौंका दिया।
🔹 “पति मुझे बच्चा समझते हैं, तो शादी भी करवा दें!”
‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर कहा —
“वो (गोविंदा) तो मुझे बच्चा बोलते हैं ना। कहते हैं मेरे बच्चे मेरा ख्याल रखते हैं। तो हम वही करते हैं जो ‘पिताजी’ सिखाते हैं। मैंने उनसे मजाक में कहा कि अगर मैं तुम्हारी बच्ची हूं और टीना (उनकी बेटी) से बड़ी हूं, तो मेरी शादी करा दो किसी अच्छे लड़के से!”
उन्होंने आगे हंसते हुए कहा,
“अगर तुम्हारे तीन बच्चे हैं — सुनीता, टीना और यश — तो सबसे बड़ी बच्ची तो मैं ही हुई ना। तो अब मेरी भी शादी करा दो!”
इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि इसमें छिपे तंज ने गोविंदा और सुनीता के रिश्ते की स्थिति को और उजागर कर दिया।
🔹 “हम सिर्फ सच्चे रिश्तों की पार्टियों में जाते हैं”
सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि वह अब बॉलीवुड की पार्टियों से दूर रहती हैं।
“मैं किसी पार्टी में नहीं जाती। बस शिल्पा शेट्टी, मनीषा कोइराला और रमेश तोरानी के यहां जाती हूं। शिल्पा को बहुत प्यार करती हूं, मनीषा और मैं दोनों नेपाली हैं, और रमेशजी से अच्छा रिश्ता है।”
उन्होंने साफ कहा कि अब उन्हें दिखावे वाली दोस्तियां पसंद नहीं हैं, वो सिर्फ सच्चे रिश्तों को अहमियत देती हैं।
🔹 बेवफाई के आरोप और रिश्ते की दरार
बीते दिनों सुनीता आहूजा ने अपने पति पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए कहा था कि गोविंदा ने एक अच्छे पति के रूप में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। अब इस नए इंटरव्यू के बाद यह साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच का मतभेद अब गहराई तक पहुंच चुका है।
🔹 “चारदीवारी से बाहर आया रिश्ता”
कभी हंसते-खेलते परिवार की मिसाल देने वाली जोड़ी अब अपने रिश्ते के मुद्दों को खुलकर सामने ला रही है। सुनीता के तंजभरे बयान से साफ है कि यह रिश्ता अब सिर्फ निजी नहीं रहा — बल्कि सार्वजनिक चर्चा का विषय बन चुका है।