
मुंबई। बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में मचा बवाल अब सोशल मीडिया पर भी जारी है। कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट की टीम ने सलमान खान पर पक्षपात और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। वहीं, भाईजान के फैंस ने भी फरहाना की टीम को करारा जवाब देते हुए जमकर लताड़ लगाई है।
🎭 सलमान खान का फटकार वाला वीकेंड
‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने घर के अंदर अभद्र भाषा और असंवेदनशील टिप्पणी करने पर फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे को कड़ी फटकार लगाई।
सलमान ने फरहाना से कहा —
“स्पिरिचुअल मोटिवेटर कहलाने वाले लोगों को आध्यात्मिकता का ‘अ’ भी नहीं पता, और शांति कार्यकर्ता कहलाने वालों को शांति का ‘श’ भी नहीं पता!”
उन्होंने फरहाना की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक बीमार व्यक्ति के ठीक होकर लौटने को ‘मूर्खता’ बताना शर्मनाक है।
📣 फरहाना की टीम का पलटवार
एपिसोड के बाद फरहाना की टीम ने सोशल मीडिया पर सलमान और शो के मेकर्स पर भेदभाव और महिला प्रतिभागियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया।
उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा —
“सलमान खान ने फरहाना को पूरे देश के सामने नीचा दिखाया। गलती सुधारने का एक तरीका होता है, लेकिन किसी का सार्वजनिक अपमान सही नहीं है। हर बार फरहाना को ही टारगेट क्यों किया जाता है?”
उन्होंने आगे कहा कि मेकर्स गौरव खन्ना और अमल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ पक्षपात कर रहे हैं और फरहाना को जानबूझकर ‘विलेन’ के रूप में दिखाया जा रहा है।
💥 अमल मलिक के प्रति पक्षपात का आरोप
फरहाना की टीम ने सलमान खान पर अमल मलिक के पक्ष में झुकाव दिखाने का भी आरोप लगाया। पोस्ट में लिखा गया —
“जब एक महिला का अपमान हो रहा था, तब आप चुप थे। वहीं एक पुरुष, जिसने हद पार कर दी, उसे बस ‘शांत रहने’ की सलाह दी गई। यह हर उस महिला के लिए सवाल है, जिसे अनदेखा किया जाता है।”
🧨 भाईजान के फैंस का पलटवार
लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान के फैंस ने फरहाना की टीम को करारा जवाब दिया।
कई यूजर्स ने लिखा —
“सलमान ने वही कहा जो सही था। जो गलत बोलेगा, उसे सुनना पड़ेगा।”
एक फैन ने तंज कसते हुए कहा —
“रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई — गलती मानने के बजाय अब सलमान पर आरोप लगा रहे हैं!”
दूसरे यूजर ने लिखा —
“सलमान ने सिर्फ सच्चाई बताई। फरहाना जैसी सोच रखने वालों को सीखना चाहिए कि रियलिटी शो में गरिमा कैसे रखी जाती है।”
🔹 निष्कर्ष
जहां एक ओर फरहाना भट्ट की टीम सलमान खान पर “महिला प्रतिभागी के अपमान” का आरोप लगा रही है, वहीं सलमान के समर्थक इसे “ईमानदार और निष्पक्ष फटकार” बता रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड में यह विवाद किस मोड़ पर पहुंचता है — क्या फरहाना और सलमान आमने-सामने होंगे, या मामला यहीं शांत हो जाएगा?