
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एटीएम मशीन काटकर नकदी चोरी करने वाले तीन शातिर दोस्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने यूट्यूब से गैस कटर चलाने की ट्रेनिंग लेकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के उपकरण, एटीएम कार्ड, एलपीजी सिलेंडर, क्रेटा कार और एक तमंचा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल गौड़, मोहित चौधरी और राज कनौजिया के रूप में हुई है। ये सभी अयोध्या जिले के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
विशेष अभियान में हुई गिरफ्तारी
जिले में चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जैदपुर कोतवाली पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से अहमदपुर कस्बे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) रितेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि जैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार और उनकी टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
मछली पालन में घाटा, फिर अपराध की राह
एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी गहरे दोस्त हैं और पहले पट्टे पर तालाब लेकर मछली पालन का व्यवसाय करते थे। व्यवसाय में घाटा होने पर उन्होंने अवैध तरीकों से पैसा कमाने का रास्ता अपनाया।
यूट्यूब बना अपराध का जरिया
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से गैस कटर तकनीक सीखकर एटीएम मशीनों को निशाना बनाना शुरू किया। वारदातों के दौरान वे अपनी क्रेटा कार की नंबर प्लेट बदलकर रात में चोरी करते थे।
तीन एटीएम चोरी की वारदातों का कबूलनामा
एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि आरोपियों ने सुल्तानपुर और अयोध्या जिलों में तीन एटीएम चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है।