
कोच्चि/चेन्नई: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर श्रीनिवासन के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 69 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनकी दोस्ती और नज़दीकी के कारण रजनीकांत भी इस खबर से गहरा सदमे में हैं। दोनों ने फिल्म इंस्टीट्यूट में साथ पढ़ा और स्ट्रगल के दिनों में एक-दूसरे का सहारा बने।
रजनीकांत ने एक वॉइस मैसेज में कहा, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि मेरा अच्छे दोस्त श्रीनिवासन अब नहीं रहे। वह एक कमाल के एक्टर और बहुत अच्छे इंसान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
श्रीनिवासन और रजनीकांत का रिश्ता स्ट्रगल के दिनों से था। श्रीनिवासन एमजीआर फिल्म एंड टेलीविजन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से पढ़े, जहां रजनीकांत उनके सीनियर थे। एक इंटरव्यू में श्रीनिवासन ने बताया कि एक फिल्म की प्रीव्यू में रजनीकांत ने उनसे गले लगाकर रोते हुए कहा था, “तुमने मुझे रुला दिया।” यह वाकया दर्शाता है कि दोनों की दोस्ती कितनी गहरी थी।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने जताया शोक
रजनीकांत के अलावा ममूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान और साउथ फिल्मों के कई सितारों ने श्रीनिवासन के निधन पर शोक जताया। पृथ्वीराज ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “महान राइटर, डायरेक्टर और एक्टर को अलविदा। आपने जो हमें हंसाया और प्रेरित किया, उसके लिए धन्यवाद।”
श्रीनिवासन का करियर
श्रीनिवासन ने अपने 48 साल लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपनी अदाकारी से मुरीद बनाया। वह सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर भी थे। उन्होंने कई हिट फिल्में दी और मोहनलाल और प्रियदर्शन जैसे कलाकारों के करियर में अहम भूमिका निभाई।
उनके जाने से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में है।