Saturday, December 20

टीजीआईकेएस: सुनील ग्रोवर ने प्रियंका चोपड़ा पर मारा ऐसा जोक कि छूटी हंसी, कपिल शर्मा के बाल संवारे और किया डांस

नई दिल्ली: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन 20 दिसंबर से OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गया है। पहले एपिसोड में दर्शकों के लिए खास सरप्राइज रहा, जब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने धमाकेदार एंट्री ली। प्रोमो में प्रियंका ने कभी कपिल शर्मा के साथ रोमांटिक डांस किया, तो कभी उनके बाल संवारते हुए दिखाई दीं। वहीं, सुनील ग्रोवर ने डायमंड राजा के गेटअप में प्रियंका पर ऐसा मजेदार फ्लर्ट किया कि दर्शक हँसी रोक नहीं पाए।

This slideshow requires JavaScript.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, कपिल के शो में और नेटफ्लिक्स पर कभी बोरियत वाला पल नहीं आता। प्रोमो में प्रियंका खूब हँसती नजर आईं और कहती हैं, मैं तो भूल ही गई कि कितना हँसते हैं इस शो में,” और हँसी के चलते उनके गाल में दर्द होने लगता है।

सुनील ग्रोवर ने प्रियंका के साथ फ्लर्ट करते हुए कहा, दुनिया में कितने भी लैपटॉप जाएं, लेकिन जो बात PC में है, वो किसी में नहीं। यह सुनकर न केवल प्रियंका, बल्कि अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी हँसी रोक नहीं पाए।

शो में मजेदार पल तब आया, जब प्रियंका ने कपिल से पूछा, अगर आप किसी दिन प्रियंका बनकर जागे तो क्या करेंगे?” कपिल ने तुरंत जवाब दिया, मैं सबसे पहले कपिल शर्मा को फोन करूंगा और कहूंगा कि चाहे कुछ भी हो जाए, तुम ही मेरी सच्ची मोहब्बत हो। इस जवाब पर प्रियंका हँसी से लोटपोट हो गईं।

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एसएस राजामौली की आगामी फिल्म वाराणसी में महेश बाबू के ऑपोज़िट नजर आएंगी। यह फिल्म 2027 में रिलीज़ होगी और फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है।

Leave a Reply