
मधेपुरा/टोक्यो: बिहार के मधेपुरा जिले के रहने वाले राहुल कुमार की जिंदगी अब पूरी तरह जापान से जुड़ गई है। पिछले पांच साल से जापान में होंडा कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत राहुल ने जापान की मरीना से शादी की।
टोक्यो की पार्टी से शुरू हुई दोस्ती
राहुल बताते हैं कि उनकी और मरीना की मुलाकात टोक्यो में आयोजित एक इंटरनेशनल बिजनेस पार्टी में हुई थी। शुरुआती बातचीत काम को लेकर हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे की संस्कृति और परंपराओं को समझने की पूरी कोशिश की।
दो साल की दोस्ती के बाद शादी
दोनों ने दो साल की दोस्ती और आपसी समझ के बाद नवंबर 2025 में टोक्यो में शादी की। शादी जापानी परंपरा के अनुसार हुई, और इसे डिजनीलैंड थीम में आयोजित किया गया। मरीना ने बाद में विशेष अनुरोध किया कि भारत आकर भी शादी की रस्में पूरी की जाएं, इसलिए दोनों मधेपुरा के राहुल के गांव पहुंचे।
मधेपुरा से IIT और फिर जापान तक का सफर
राहुल कुमार का सफर मधेपुरा के छोटे गांव से शुरू होकर IIT तक गया और फिर जापान में प्रोफेशनल जीवन की ओर बढ़ा। शुरुआती समय में भाषा और संस्कृति की चुनौतियों के बावजूद जापान का प्रोफेशनल कल्चर उन्हें बहुत भाया।
मरीना को भाया भारतीय संस्कृति का अनुभव
मरीना ने भारतीय खान-पान, त्योहारों और गांव की जीवनशैली में गहरी दिलचस्पी दिखाई। गांव आकर उन्होंने पहली बार भारतीय ग्रामीण जीवन का अनुभव किया और कहा, “नमस्ते इंडिया, मैं अब मरीना ओवासी यादव हूं। यह अनुभव बेहद खूबसूरत और यादगार है।“
राहुल और मरीना की यह इंटरनेशनल लव स्टोरी दर्शाती है कि दोस्ती, समझ और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से दूरी कभी चुनौती नहीं बन सकती।