
भोपाल। मध्यप्रदेश में दो हफ्तों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड के बाद शनिवार से पारे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिन में धूप की गर्माहट ने राहत दी है, लेकिन रात के समय ठंड अब भी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल किसी भी हिस्से में तीव्र शीतलहर का असर नहीं देखा गया है।
कल्याणपुर अब भी सबसे ठंडा:
शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है। राजधानी भोपाल में रात का पारा 8 डिग्री, इंदौर में 7 डिग्री और ग्वालियर में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में 5.8 डिग्री, जबकि अमरकंटक में रातें अपेक्षाकृत कम ठंडी रहीं, वहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उज्जैन और जबलपुर में क्रमशः 10.2 और 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
कोहरे का असर जारी:
हालांकि शीतलहर से कुछ राहत मिली है, लेकिन कोहरे ने रफ्तार धीमी कर दी है। राजगढ़ जिले में मध्यम कोहरा छाया रहा, वहीं सतना, सीधी, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर और रतलाम में दृश्यता सुबह के समय कम रही। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुर और मुरैना में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव या तीव्र शीतलहर की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मौसम विशेषज्ञों की राय:
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ और राहत मिलेगी। वहीं, सुबह के समय कोहरे के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।