
नई दिल्ली। साल 2025 के टी20 सीज़न में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा इस बार विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में 34 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका गंवा दिया।
भारत के लिए टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर थे, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कॉर्बिन बॉश की बाउंसर पर उनका बल्ला किनारे से लगते ही वो आउट हो गए।
अभिषेक का शानदार साल
साल 2025 अभिषेक के लिए टी20 में बेहद सफल रहा। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के लिए खेलते हुए, साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक जमाए। इस साल खेले गए 41 टी20 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक बनाए। भारत के लिए 21 मैचों में कुल 859 रन और स्ट्राइक-रेट 193.46 रहा।
टी20 कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (भारत)
- 1614 – विराट कोहली (2016)
- 1602 – अभिषेक शर्मा (2025)
- 1503 – सूर्यकुमार यादव (2022)
- 1338 – सूर्यकुमार यादव (2023)
- 1297 – यशस्वी जयसवाल (2023)
5वें टी20 में धमाकेदार शुरुआत
पंजाब के ओपनर अभिषेक ने अपने 5वें टी20 में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ओवर में चौका जड़ा और अगले ओवर में मार्को यानसेन के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने एक छक्का भी लगाया, लेकिन इसके बाद कॉर्बिन बॉश की बाउंसर पर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा की यह कोशिश बताती है कि वह भविष्य में विराट कोहली के रिकॉर्ड को चुनौती देने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।