Friday, December 19

गाजियाबाद में डिजिटल चौकीदारी का बड़ा प्रोजेक्ट: जनवरी तक लगेंगे 350 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुरक्षा और निगरानी को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में 350 नई हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट जनवरी तक पूरा हो जाएगा, जिससे शहर की निगरानी एक ही प्लेटफार्म से संभव हो सकेगी।

This slideshow requires JavaScript.

योजना की विशेषताएं

नगर निगम और पुलिस प्रशासन की ओर से मिलकर इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। नए कैमरे शहर के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। इससे पहले नगर निगम 1500 से अधिक निजी सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ चुका है। नए कैमरों के जुड़ने से शहर में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था और सशक्त होगी।

कैमरों की संख्या और स्थान

नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सिटी जोन में 26, विजयनगर जोन में 12, कवि नगर जोन में 21, मोहन नगर जोन में 19 और वसुंधरा जोन में 25 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। प्रमुख पार्क जैसे हिंडन इको पार्क, साईं उपवन, सुभाष चंद्र बोस पार्क, गीता पार्क, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, राजनगर सेक्टर-4 सामुदायिक केंद्र, कलाधाम, खजूर वाला पार्क, वसुंधरा सेक्टर-6 आदर्श पार्क और विजयनगर सेक्टर-9 स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में भी कैमरे लगाए जाएंगे।

आईटीएमएस से अलग, व्यापक निगरानी

नगरायुक्त ने बताया कि यह योजना आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से अलग है। आईटीएमएस के तहत पहले ही शहर के 41 चौराहों पर 800 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिससे यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जनवरी से यातायात प्रबंधन प्रणाली पूरी तरह लागू हो जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर कैमरों के जरिए चालान किए जाएंगे।

सुरक्षा और निगरानी में बढ़ोतरी

इस नई पहल के साथ गाजियाबाद शहर डिजिटल निगरानी के क्षेत्र में और सशक्त होगा। नागरिकों की सुरक्षा बढ़ेगी, अपराध पर नियंत्रण मिलेगा और शहर के सार्वजनिक स्थल अधिक सुरक्षित बनेंगे। नगर निगम का यह कदम शहर में तकनीकी निगरानी को एक नई दिशा देगा।

Leave a Reply