
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अफजलअंसारी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हालात इतने खराब हैं कि 100-200 मीटरतकभीदिखाईनहींदेता, सांस लेना मुश्किल हो गया है और आम जनता इस प्रदूषण से बेहाल है।
अंसारी ने आरोप लगाया कि सरकार इस ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा करने से लगातार भाग रही है और जनता का ध्यान धार्मिक आस्थाओं में उलझाकर रख रही है। उन्होंने कहा, “कोई भी संसद सदस्य अपने मतदाताओं के अधिकारों के लिए मुद्दा उठाने का पूरा हक़ रखता है, लेकिन सरकार बहाने बना रही है और चर्चा टाल रही है। यह पूरी तरह गैर-जिम्मेदारी है।”
पुतिन का उदाहरण देते हुए तंज:
अफजल अंसारी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “देश का मेहमान बनकर आए पुतिन साहब खांसते हुए वापस चले गए। हम लोग विश्व के सबसे प्रदूषित शहर का पुरस्कार जीतने में सफल रहेंगे। क्या इसी के क्षेत्र में हम विश्वगुरु बनेंगे? क्या इसी के लिए हम अपनी छाती फुला रहे हैं? सरकार को शर्म आनी चाहिए।”
सांसद ने जोर देकर कहा कि सरकार को इस गंभीर समस्या पर सुनियोजित कदम उठाने और संसद में चर्चा कराने की आवश्यकता है।