श्रीमद् भागवत कथा में देवी चित्रलेखा जी ने किया श्री गिरिराज महिमा का वर्णन

कहा – भगवान का सौंदर्य ही इस जगत का सबसे सुंदर दर्शन है
फुटतालाब में आज होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, देशभर के कवि होंगे शामिल
वैभव वाघमारे ने दी जैन भजनों की श्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ
मेघनगर, 11 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।

फुटतालाब में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पाँचवे दिन कथावाचिका देवी चित्रलेखा जी ने श्री गिरिराज जी की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया। इस अवसर पर कथा मंच पर गिरिराज जी की झांकी सजाई गई और विशेष पूजन-अर्चन कर भोग अर्पण के साथ आरती की गई।

पूजन के लिए सुरेश चंद्र पूरणमल जैन, श्रीमती सीमा जैन एवं उनका परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहा। देवी चित्रलेखा जी ने कहा कि इस संसार में सबसे सुंदर यदि कोई दृश्य है, तो वह भगवान का सौंदर्य है। हम जीवन में अनेक आकर्षणों की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन भगवान की सुंदरता को निहारना ही सच्ची भक्ति है।

कथावाचन के दौरान उन्होंने भजन “श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रयो” की मधुर प्रस्तुति देते हुए भावविभोर कर दिया। साथ ही पूतना वध एवं बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रीनाथद्वारा विराजित श्री नाथ जी की महिमा का भी उल्लेख किया।

देवी चित्रलेखा जी ने कहा, “हम जैसे भी हैं, अच्छे-बुरे, भगवान को उसी स्वरूप में प्रिय हैं। उनका हर नाम उन्हें प्रिय है, बस हमें प्रेमपूर्वक उन्हें स्मरण करना चाहिए।”

इस अवसर पर रंभापर थाना क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं उपस्थित रहीं। हाईवे समिति महिला मंडल की सदस्य श्रीमती सीमा सुरेश जैन ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कथा में आने का अनुरोध किया।


वैभव वाघमारे ने दी जैन भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक वैभव वाघमारे ने अपने भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से की गई, जिसके बाद उन्होंने “मेरे प्रभु की मूर्ति ऐसे चमके जैसे हीरे मोती”, “आओ दादा पधारो दादा”, “चलो चलो नाकोड़ा जी का दरबार” जैसे लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए।

भजन संध्या में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे। राजेश रिंकू जैन एवं सुरेश चंद्र पूरणमल जैन ने वैभव वाघमारे का पुष्पमाला से स्वागत किया। टाट वाले बाबा मंदिर के महंत श्री दिलीप दास जी महाराज ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर नाकोड़ा पूनम मंडल द्वारा पप्पू भैया की उपस्थिति में वाघमारे जी का अभिनंदन किया गया। वैभव वाघमारे ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि, “श्री जैन सनातन धर्म के आयोजनों की भव्यता गर्व का विषय है।”


फुटतालाब में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

देश के प्रतिष्ठित कवि करेंगे काव्यपाठ

फुटतालाब में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के नामचीन कवि भाग लेंगे। प्रमुख कवियों में शामिल हैं:

  • तेजनारायण बैचेन (अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि, नई दिल्ली)
  • पं. महेंद्र मधुर (हास्य कवि)
  • सुश्री प्रीति पांडे (गीतकार, श्रृंगार रस, राजस्थान)
  • मुकेश मासूम (हास्य गीतकार, मुंबई)
  • निसार पठान (प्रसिद्ध शायर)

आयोजन समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चंद्र पूरणमल जैन, मंदिर समिति ने जिलेवासियों से कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।


रिपोर्ट – अंतिम युद्ध ‘जयेश झामर’, मेघनगर


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading