
मुजफ्फरनगर में नाबालिग छात्रा के अपहरण और कथित जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने बड़ा काम करते हुए आरोपी मुदस्सिर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोप है कि मुदस्सिर ने राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पर छात्रा का धर्म परिवर्तन कर उसे ‘हयात’ नाम दिया और कलमा पढ़वाकर नमाज अदा करवाई। इसके साथ ही आरोपी पर दुष्कर्म का भी आरोप है।
मामला और बरामदगी:
यह मामला 6 दिसंबर 2025 को सामने आया था। मिमलाना गांव निवासी सचिन ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग बेटी को युवक मुदस्सिर ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। छात्रा 5 दिसंबर को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।
एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर कई पुलिस टीमें गठित की गईं। तकनीकी साक्ष्य और सर्विलांस के आधार पर नाबालिग छात्रा को 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज:
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना और विभिन्न संगठनों ने छात्रा की सुरक्षित बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
रुड़की रोड से गिरफ्तार:
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि आरोपी मुदस्सिर को रुड़की रोड स्थित पीर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए साफ संदेश दिया है कि ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।