
मुंबई: गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अचानक हड़कंप मच गया, जब अदालत को बम धमकी मिलने के बाद सभी कोर्ट रूम खाली कराए गए। जजों ने तुरंत कार्यवाही रोककर अधिकारियों से कहा कि कोर्ट परिसर को सुरक्षित किया जाए।
मुंबई पुलिस के अनुसार, धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी। मुंबई पुलिस और बम डिटेक्शन स्क्वॉड ने हाईकोर्ट सहित दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में सभी परिसर की जांच की। इसके अलावा बांद्रा, अंधेरी और एस्प्लेनेड-किला कोर्ट को भी बम धमकी के ईमेल मिले।
पिछले धमकी घटनाक्रम की याद
बॉम्बे हाईकोर्ट को इससे पहले भी 12 और 19 सितंबर को बम धमकी मिल चुकी थी। गुरुवार को मिली धमकी के बाद पुलिस ने कोर्ट और आसपास के इलाके को पूरी तरह सुरक्षित और खाली कराया।
झूठी निकली धमकी
जांच में पता चला कि ईमेल धमकी झूठी थी, लेकिन पुलिस अब भी ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है। इसी तरह, नागपुर कोर्ट और गुजरात के अहमदाबाद व गांधीनगर के स्कूलों को भी हाल ही में बम धमकी के ईमेल मिले थे।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस और बम डिटेक्शन टीम ने धमकी वाले इलाकों की सभी जरूरी जांच और सुरक्षा उपाय कर दिए हैं।