Thursday, December 18

पश्चिम बंगाल: SIR विवाद में बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर किया हमला, अधीर रंजन चौधरी का बयान वायरल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से 58 लाख नाम हटाए हैं। इस प्रक्रिया पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा विरोध जताया था। अब इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी के बयान को शेयर किया, जिसमें कहा गया कि ममता बनर्जी के पास 35 से 40 लाख फर्जी वोटर्स का भंडार है।

This slideshow requires JavaScript.

बीजेपी ने अपने नेशनल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो पोस्ट कर लिखा कि SIR पर झूठ फैलाने वाले राहुल गांधी सुन लें, कांग्रेस नेता ही SIR की मांग कर रहे हैं। वीडियो में अधीर रंजन चौधरी के कथन को कोट करते हुए लिखा गया कि ममता बनर्जी ने फर्जी वोट बनाकर रखे हैं।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में SIR के दौरान 58 लाख नाम हटाए गए हैं। इसमें 24 लाख से अधिक मृत मतदाता, 12 लाख से अधिक मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए, 20 लाख मतदाता अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र लौटे और 1.38 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम डुप्लीकेट पाए गए।

ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरा है। वहीं, बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान को साझा कर कांग्रेस पर तंज कसा है।

इस विवाद ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है और आगामी चुनावों में इसे लेकर सियासी बहस तेज होने की संभावना है।

Leave a Reply