
जोधपुर: जोधपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक असामान्य लेकिन सराहनीय घटना देखने को मिली, जब मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई-674 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद वापस जोधपुर लैंड करने को मजबूर हुई। शुरुआत में यात्रियों को स्थिति समझ नहीं आई, लेकिन बाद में पता चला कि फ्लाइट में सवार एक मासूम बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर करीब 3:30 बजे जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई फ्लाइट में बच्चे की हालत बिगड़ने की सूचना केबिन क्रू को मिली। किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर फ्लाइट को तुरंत वापस जोधपुर लाने का निर्णय लिया।
फ्लाइट के लैंड करने से पहले एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया और रनवे पर एंबुलेंस मौजूद थी। बच्चे को उसके माता-पिता के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे आवश्यक चिकित्सकीय उपचार दिया गया। समय पर मदद मिलने से बच्चे की हालत में सुधार बताया गया।
जोधपुर एयरपोर्ट निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि उड़ान के दौरान सभी सुरक्षा और आपात प्रक्रियाओं का पालन करते हुए फ्लाइट को सुरक्षित वापस उतारा गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद फ्लाइट ने आगे की यात्रा पूरी की।
यात्रियों ने पायलट और एयरलाइन स्टाफ की तत्परता और सूझबूझ की जमकर सराहना की। फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 30 मिनट देरी से मुंबई पहुंची, लेकिन यात्रियों ने इसे समझदारी भरा कदम मानकर स्वीकार किया।