
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला चौथा टी20 मुकाबला घनी धुंध और खराब विजिबिलिटी के कारण रद्द करना पड़ा। हालांकि यह केवल एक मैच का रद्द होना नहीं है, बल्कि यह उस अजीबोगरीब संयोग की ताजा झलक है, जो इकाना स्टेडियम और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच बार-बार देखने को मिलता है।
इतिहास पर नजर डालें तो यह तीसरी बार है जब यहां साउथ अफ्रीका के मुकाबलों में किसी न किसी वजह से संकट आया है—
अप्रैल 2020: कोरोना का संकट
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों को यहां वनडे मैच खेलना था, लेकिन कोरोना संक्रमण की अचानक बढ़ती लहर के चलते जिला प्रशासन ने मैच रद्द कर दिया। साउथ अफ्रीकी टीम को कई दिनों तक लखनऊ के होटल में ही कैद रहना पड़ा था।
अक्टूबर 2022: मूसलाधार बारिश
दोनों टीमें फिर वनडे मुकाबले के लिए इकाना में आमने-सामने आईं। उस दिन भारी बारिश ने खेल को खतरे में डाल दिया। हालांकि आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम के चलते मैच को 50-50 ओवरों के बजाय 40-40 ओवरों का कर खेलाया गया। रोमांचक मुकाबले में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दिसंबर 2025: घनी धुंध ने छीना रोमांच
भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ इकाना में सीरीज कब्जाने का मौका था, लेकिन घनी धुंध ने खेल बिगाड़ दिया। खिलाड़ियों की सुरक्षा और खराब विजिबिलिटी को देखते हुए अंपायरों ने मैच रद्द करने का निर्णय लिया।
सीरीज का अंतिम पड़ाव
चौथा मैच रद्द होने के बाद अब सीरीज का रोमांच अंतिम मैच पर आकर ठहर गया है। पांचवां और निर्णायक मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ट्रॉफी उठाने की ओर बढ़ेगा, जबकि साउथ अफ्रीका के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका होगा।