Wednesday, December 17

किशनगढ़ रेनवाल स्कूल विवाद में नया मोड़, पत्नी का वीडियो बयान आया सामने, उलटा पड़ा वकील का दांव

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले में किशनगढ़ रेनवाल के निजी स्कूल से जुड़ा विवाद और गंभीर रूप ले चुका है। वकील द्वारा स्कूल संचालक पर अपनी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाकर लिव-इन में रखने के आरोप लगाने के बाद अब मामले में नया मोड़ आया है। वकील की पत्नी का वीडियो बयान सामने आया है, जिसमें उसने पति के सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से रह रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

पत्नी का बयान – मैं अपनी मर्जी से रहती हूं
वीडियो में महिला ने कहा कि उसके पति द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी दबाव में नहीं है और अपने फैसले स्वयं लेती हैं। उनका कहना है कि वह स्कूल परिसर में और अपने घर में पूरी स्वतंत्रता से रह रही हैं।

पति पर गंभीर आरोप लगाए
महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि पति रोजाना रात में शराब पीकर घर आता था और उनके साथ मारपीट करता था। इसके अलावा, पति अपने दोस्तों को घर बुलाता और उनके सामने दुर्व्यवहार करता था। महिला ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

मामला स्कूल संचालक पर था
इस विवाद की शुरुआत वकील द्वारा किशनगढ़ रेनवाल की निजी एकेडमी के संचालक पर आरोप लगाने से हुई थी। वकील ने दावा किया था कि संचालक ने उनकी पत्नी को प्रेम संबंध में फंसाया और लिव-इन में रखा। वकील के साथ आए लोगों ने भी स्कूल संचालक पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस तरह की घटनाएं शिक्षा के मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।

पुलिस ने हंगामे के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश दी और स्थिति को शांत रखने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply