Wednesday, December 17

IPL 2026: आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर के चक्कर में खोया “कीमती हीरा”, रजत पाटीदार को बनाया था कप्तान

नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2025: आईपीएल 2026 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बार फिर वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। पिछले साल आरसीबी इस खिलाड़ी को बड़ी बोली में खरीदना चाहती थी, लेकिन 23.50 करोड़ रुपये तक की बोली लगाने के बाद उन्हें हाथ पीछे खींचना पड़ा। उस समय टीम को कप्तान की भी जरूरत थी और हर्षा भोगले समेत कई विशेषज्ञों का मानना था कि आरसीबी अय्यर को कप्तान बनाना चाहती थी। तब मजबूरी में रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया और टीम ने खिताब भी जीत लिया।

This slideshow requires JavaScript.

अय्यर की वापसी:
आईपीएल 2026 की नीलामी में आरसीबी ने फिर से अय्यर पर बोली लगाई और 7 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने आईपीएल में 61 मैच खेलते हुए 30 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 1468 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं।

प्लेइंग इलेवन में चुनौती:
अब टीम में आने के बावजूद अय्यर को प्लेइंग-11 में सेट करना चुनौतीपूर्ण होगा। आरसीबी के पास ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और फिल साल्ट पहले से मौजूद हैं। तीसरे नंबर के लिए देवदत्त पडिक्कल, चौथे पर कप्तान रजत पाटीदार हैं। अय्यर को टॉप-3 में खेलने का मौका देने का मतलब होगा पडिक्कल को बाहर करना।

बैकअप स्पिन की कमी:
आरसीबी के पास प्रमुख स्पिनर सुयश शर्मा हैं, लेकिन उनका बैकअप मौजूद नहीं है। अगर सुयश फेल होते हैं या चोटिल हो जाते हैं, तो टीम की परेशानी बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आरसीबी ने ऑक्शन में रवि बिश्नोई या राहुल चाहर को खरीदा होता तो यह टीम के लिए और भी बेहतर होता। टॉप ऑर्डर के बैकअप बल्लेबाज के रूप में टीम के पास जैकब बेथेल और विहान मल्होत्रा मौजूद हैं।

आरसीबी की यह रणनीति दर्शाती है कि बड़े खिलाड़ियों को पाने की कोशिश में कभी-कभी टीम अपने लिए “कीमती हीरे” खो सकती है।

Leave a Reply