
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती झटके लगे, लेकिन उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने टीम की पारी को संभालकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
टीम के लिए बड़ा झटका तब आया जब पिछले दोनों टेस्ट में कार्यवाहक कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ बीमारी के कारण बाहर हो गए। उनकी जगह अनुभवी ख्वाजा को शामिल किया गया। 38 साल और 364 दिन के ख्वाजा ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 82 रन बनाकर पारी संभाली। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शानदार 106 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मुश्किल रही, जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ओपनर ट्रेविस हेड (10) और जैक वेदरहेल्ड (18) को जल्दी आउट किया। मार्नुस लाबुशांगे (19) के साथ ख्वाजा ने टीम को 94 रन पर 4 विकेट के संकट से बाहर निकाला। वहीं कैमरुन ग्रीन, जो IPL 2026 ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे, इस बार 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पारी की मजबूती:
ख्वाजा और कैरी ने पहले विकेट के बाद साझेदारी करके स्कोर को 185 तक पहुंचाया। ख्वाजा ने 126 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाए, जबकि कैरी ने 143 गेंद में 106 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया। इसके बाद जोस इंग्लिस ने 32 रन जोड़े और कप्तान पैट कमिंस ने 13 रन बनाकर योगदान दिया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 326 रन बना लिए।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 29 रन देकर 3 विकेट, ब्रेडन कार्से ने 70 रन देकर 2 विकेट, विल जैक्स ने 105 रन देकर 2 विकेट और जोश टंग ने 63 रन देकर 1 विकेट लिया। कप्तान बेन स्टोक्स 19 ओवर में 53 रन देकर कोई सफलता नहीं पा सके।
इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दिन की कमजोरी को मजबूती में बदल दिया और मैच में फिलहाल ड्राइविंग सीट पर अपनी पकड़ बना ली है।