Wednesday, December 17

CSK ने खरीदे 9 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग-11 में 5 को शायद ही मिलेगा मौका!

चेन्नई, 17 दिसंबर 2025: IPL 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सबसे बड़े पर्स में से दूसरे सबसे बड़े पर्स का इस्तेमाल करते हुए कुल 41 करोड़ रुपये खर्च किए और 9 नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इन 9 में से 5 खिलाड़ी शायद ही इस सीजन में प्लेइंग-11 में उतर पाएंगे।

This slideshow requires JavaScript.

प्लेइंग-11 में मुश्किल:
CSK के पास पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम मौजूद है। टीम में शीर्ष क्रम में कप्तान रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, और युवा सितारे हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों की सीमा के चलते सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी मैच में उतर सकते हैं।

संभावित बेंचवॉर्म्स:

  • राहुल चाहर: स्पिनर के रूप में सीएसके के पास नूर अहमद और श्रेयस गोपाल मौजूद हैं। ऐसे में राहुल को मौका मिलने की संभावना कम।
  • अमन खान: फिनिशर की भूमिका के लिए पहले से धोनी, प्रशांत वीर, और कार्तिक शर्मा मौजूद हैं।
  • सरफराज खान: टॉप ऑर्डर पूरी तरह से तय है। उनकी बल्लेबाजी क्रम में जगह बनाना कठिन।
  • मैथ्यू शॉर्ट: विदेशी खिलाड़ियों की सीमा और अन्य विदेशी विकल्पों के कारण शायद ही उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिले।
  • जैक फौल्कर: अनुभवी विदेशी गेंदबाजों मैट हेनरी और नाथन एलिस के मौजूद होने के कारण मैच में उतरना मुश्किल।

विशेषज्ञों के अनुसार, CSK ने इस बार खिलाड़ियों को रणनीति के हिसाब से खरीदा है। लेकिन इतने बड़े खर्च के बावजूद कुछ खिलाड़ी इस सीजन केवल पानी पिलाने वाले बनकर रह सकते हैं।

CSK की यह रणनीति दर्शाती है कि नीलामी में बड़े पर्स का होना ही सफलता की गारंटी नहीं है; प्लेइंग-11 में उतारना और टीम में संतुलन बनाए रखना सबसे बड़ा चैलेंज है।

Leave a Reply