Wednesday, December 17

आकाश अंबानी खुश: क्विंटन डि कॉक की वापसी और टीम की शानदार ऑक्शन प्लानिंग

मुंबई, 17 दिसंबर 2025: आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबु धाबी में शुरू होते ही हर टीम के खेमे में हलचल मची हुई थी। लेकिन मुंबई इंडियंस का कुनबा इस बार पूरी तरह शांत और सुकून में नजर आया। टीम के पास सबसे छोटे पर्स में केवल 2.75 करोड़ रुपये थे, लेकिन उसने 5 खिलाड़ियों की जरूरत को पूरा करने में सफलता हासिल की। इसमें सबसे बड़ी खुशी रही दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को उनके बेस प्राइस पर खरीदना।

This slideshow requires JavaScript.

टीम के मालिक आकाश अंबानी ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में बताया कि ऑक्शन से पहले उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती टीम के गैप्स को मैनेज करना था। आकाश ने कहा,
“यह हमारे लिए 18वें ऑक्शन का नया अनुभव था। हम हमेशा ट्रेड मार्केट में एक्टिव रहे हैं और जो विकल्प तलाश रहे थे, उन्हें हासिल करने में सफल रहे। भाग्यवश हमें सभी प्लेयर बेस प्राइस पर मिले और कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स को भी मात्र 30 लाख रुपये में जोड़ने में सफलता मिली।”

डि कॉक की घर वापसी:
आकाश ने साफ कहा कि क्विंटन डि कॉक की टीम में वापसी उनकी प्लानिंग का हिस्सा रही है। डि कॉक मुंबई इंडियंस के लिए 2019 और 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दो खिताब जीतने में अहम रहे थे। रोहित और क्विंटन की ओपनिंग जोड़ी हमेशा टीम के लिए ‘चैंपियनशिप जीतने वाली’ रही है। आकाश ने बताया,
“पिछले साल भी हमने डि कॉक के लिए बिडिंग की थी। उनकी अनुभव और परफॉर्मेंस के चलते उन्हें टीम में लाना हमेशा हमारी प्राथमिकता रही।”

कैमरुन ग्रीन पर बोलियां:
छोटे पर्स के बावजूद मुंबई ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन पर बोली लगाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदकर अपनी प्लानिंग और खिलाड़ियों की वैल्यू को प्रमाणित किया। आकाश ने कहा,
“हमने ग्रीन पर बोली इसलिए लगाई क्योंकि वे बेहद अच्छा खिलाड़ी और इंसान हैं। वे हमेशा हमारी टीम की प्लानिंग में रहे हैं और IPL होम उनके लिए मुंबई ही है।”

मुंबई इंडियंस की यह ऑक्शन रणनीति इस बात का प्रतीक है कि कम संसाधनों में भी स्मार्ट प्लानिंग और सही रणनीति से टीम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकती है।

Leave a Reply