Wednesday, December 17

रेलवे ने फिर बदला ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट फाइनल करने का समय, जानें नया नियम

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में फिर बदलाव किया है। अब ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से रवाना होने से कम से कम 10 घंटे पहले पहला चार्ट फाइनल कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को अपनी टिकट की स्थिति जानने में आसानी होगी और वेटिंग लिस्ट टिकट के चलते अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा।

This slideshow requires JavaScript.

पहले और अब का अंतर:
पहले यह चार्ट ट्रेन के खुलने से 8 घंटे पहले तैयार होता था। इससे यात्रियों को टिकट की स्थिति के बारे में अंतिम समय तक जानकारी नहीं मिल पाती थी, जिससे वे स्टेशन पहुंचकर खाली हाथ लौट जाते थे। नए नियम के अनुसार, चाहे ट्रेन किसी भी समय चले, उसका पहला रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल होगा।

नए नियम के अनुसार चार्ट बनाने का समय:

  • सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनें: उनका पहला रिजर्वेशन चार्ट पिछली शाम 8 बजे तक तैयार होगा। पहले यह समय शाम 9 बजे था।
  • दोपहर 2 बजे से अगली सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनें: इनका चार्ट ट्रेन खुलने से कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल होगा। पहले यह कम से कम 8 घंटे पहले बनता था।

रेल अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव की सूचना रेलवे की आईटी यूनिट CRIS को दे दी गई है और यह परिवर्तन धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगा फायदा:
इस नए नियम से उन यात्रियों को विशेष लाभ होगा जिन्होंने वेटिंग लिस्ट का टिकट कटाया है। अब उन्हें अपनी टिकट की स्थिति पहले ही पता चल जाएगी और उन्हें सामान लेकर स्टेशन पहुंचने की अनावश्यक परेशानी नहीं होगी।

रेलवे का उद्देश्य:
रेलवे का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और उन्हें यात्रा से पहले स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि टिकटिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो सके।

Leave a Reply