Wednesday, December 17

मीशो का शेयर अपर सर्किट में, इश्यू प्राइस से दोगुना हुई कीमत, को-फाउंडर बने अरबपति

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर हाल ही में लिस्ट होने के बाद उत्साही निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। बुधवार को मीशो का शेयर 20% के अपर सर्किट पर 216.35 रुपये तक पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 98,000 करोड़ रुपये हो गया।

This slideshow requires JavaScript.

शेयरों में जोरदार उछाल:
मीशो का शेयर अपने इश्यू प्राइस 111 रुपये से 95% ऊपर पहुंच चुका है। UBS ने इस स्टॉक के लिए ‘बाय’ रेटिंग जारी की है और 220 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मीशो का बिजनेस मॉडल हल्का है, वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम है और यह लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो जेनरेट करता है। FY25 से FY30 के बीच नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) में सालाना 30% की जोरदार वृद्धि (CAGR) देखने को मिलेगी।

लिस्टिंग के पहले दिन से ही तेजी:
मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में डेब्यू किया था। पहले दिन यह अपने इश्यू प्राइस से 53% ऊपर बंद हुआ था। इसके बाद स्टॉक में हल्की गिरावट के बावजूद सोमवार और मंगलवार को तेजी बनी रही।

अरबपति बने को-फाउंडर:
मीशो के को-फाउंडर और CEO विदित अत्रेय अब अरबपति बन गए हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 11.1% (47.25 करोड़ शेयर) है, जिसकी आज की वैल्यू 9,142.87 करोड़ रुपये (लगभग 1.005 बिलियन डॉलर) हो गई है।

निवेशकों की उत्सुकता:
मीशो का IPO कुल 79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी की तेजी और उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए निवेशकों की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। UBS का अनुमान है कि सालाना ऑर्डर करने वाले यूजर्स की संख्या 199 मिलियन से बढ़कर 518 मिलियन हो जाएगी, जबकि सालाना ऑर्डर की फ्रीक्वेंसी 9.2 से बढ़कर 14.7 तक पहुंचेगी।

मीशो की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि ई-कॉमर्स में सही बिजनेस मॉडल और डिजिटल मार्केटिंग का सही मिश्रण निवेशकों को तेजी से लाभ पहुंचा सकता है।

Leave a Reply