Saturday, November 8

बिहार चुनाव में चमकी 35 साल पुरानी दोस्ती — प्राणपुर में आफताब-कंचन की ‘कमाल की कहानी’ बनी चर्चा का विषय

कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीमांचल के राजनीतिक माहौल में जहां अक्सर सांप्रदायिक समीकरणों की चर्चा होती है, वहीं प्राणपुर विधानसभा से एक ऐसी दोस्ती सुर्खियों में है जो इन दीवारों को तोड़ती दिख रही है। एआईएमआईएम उम्मीदवार आफताब आलम और उनके मित्र कंचन दास की 35 साल पुरानी दोस्ती आज चुनावी मैदान में भी नई मिसाल पेश कर रही है।

एक ही छत के नीचे रहते हैं दोनों परिवार
आफताब और कंचन की यह दोस्ती सिर्फ मोहल्ले या राजनीति तक सीमित नहीं है। दोनों परिवार करीब तीन दशकों से एक ही छत के नीचे रहते हैं। जब आफताब नीले रंग का कुर्ता पहनते हैं, तो कंचन भी वही रंग पहनते हैं। अगर कंचन गुलाबी पोशाक में हों, तो आफताब भी उसी रंग में नजर आते हैं। यह मेल सिर्फ कपड़ों में नहीं, बल्कि दिलों में भी झलकता है।

दोस्ती नहीं, एक परिवार की तरह रिश्ता
अब जब आफताब आलम प्राणपुर से एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, तो कंचन दास उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार में जुटे हैं। वे किसी पार्टी के सदस्य नहीं, बल्कि अपने दोस्त के लिए ‘सिपाही’ की तरह काम कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी आज सीमांचल की राजनीति में सांप्रदायिक सौहार्द और दोस्ती का प्रतीक बन गई है।

लोग बोले – ये जोड़ी सिर्फ चुनावी नहीं, इंसानियत की मिसाल है
स्थानीय लोग कहते हैं कि आफताब और कंचन की यह दोस्ती कोई चुनावी दिखावा नहीं, बल्कि सच्चे रिश्ते का प्रमाण है। लगभग 33 सालों से दोनों की दोस्ती पहले जैसी बरकरार है। आफताब और कंचन दोनों मजाक में कहते हैं — “अगर आफताब विधायक बना, तो सदन के अंदर वो रहेगा, लेकिन सदन के बाहर विधायक कंचन होगा। यानी प्राणपुर को दो विधायक मिलेंगे।”

प्राणपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
प्राणपुर विधानसभा सीट पर इस बार तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। एक ओर एआईएमआईएम के आफताब आलम मैदान में हैं, तो दूसरी ओर एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह, और महागठबंधन से राजद की इशरत परवीन चुनावी जंग में हैं। यह सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जहां करीब 47 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं।

राजनीति के इस गर्म माहौल में आफताब-कंचन की दोस्ती ने यह साबित कर दिया है कि रिश्ते जात-पात और धर्म की सीमाओं से परे होते हैं — और सच्ची दोस्ती, हर दौर में जीतती है।

Leave a Reply