
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कथित दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस आज जयपुर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय का घेराव करेंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिक प्रतिशोध के हथियार के रूप में उपयोग कर रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि विपक्षी दलों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।
दो बजे शुरू होगा पैदल मार्च
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार 17 दिसंबर को जयपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर एकत्रित होंगे। इसके बाद वहां से पैदल मार्च करते हुए बीजेपी प्रदेश मुख्यालय की ओर कूच किया जाएगा, जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा सुबह 11 बजे ईडी की कथित मनमानी कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे।
सोनिया-राहुल से पूछताछ पर जताई आपत्ति
कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी की संसदीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से की गई लंबी पूछताछ को भी राजनीतिक दबाव बनाने की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी का दावा है कि ईडी द्वारा दायर किसी भी मामले में अब तक न्यायालय ने चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है, इसके बावजूद विपक्ष को परेशान किया जा रहा है।
21 दिसंबर को मनरेगा मुद्दे पर आंदोलन
कांग्रेस ने यह भी घोषणा की है कि 21 दिसंबर को मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्यभर में एक और चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए उसका संघर्ष जारी रहेगा।