
गोंडा। कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बनी है पंजाब से भेंट में मिला एक दुर्लभ नस्ल का घोड़ा, जिसकी बाजार कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। घोड़े की कीमत सुनते ही बृजभूषण सिंह कुछ पल के लिए अवाक रह गए और फिर मुस्कुराते हुए बोले— “यार, मैं पागल हो जाऊंगा।” इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े।
पूर्व सांसद ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नए साल और जन्मदिन पर मिला खास तोहफा
वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह बताते नजर आते हैं कि नए साल और उनके जन्मदिन (8 जनवरी) के अवसर पर पंजाब से गुरप्रीत सिंह और दीपक उनके लिए यह घोड़ा लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि यह घोड़ा अभी मात्र दो वर्ष का है और इसका पासपोर्ट भी बना हुआ है, जिससे यह विदेशों में होने वाली रेस प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है।
रेस में जीत चुका है लाखों का इनाम
जानकारी के अनुसार यह घोड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेस प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता रहा है और अब तक 17 लाख रुपये का इनाम भी जीत चुका है। इसकी नस्ल और प्रशिक्षण इसे बेहद खास बनाते हैं।
पहले से मौजूद हैं दो घोड़े
बताया जा रहा है कि यह घोड़ा बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह के मित्र तेजवीर बराड़ द्वारा भिजवाया गया है। बृजभूषण सिंह के पैतृक गांव में पहले से ही अस्तबल और गोशाला है, जहां ‘बादल’ और ‘बुलेट’ नामक दो घोड़े मौजूद हैं। पूर्व सांसद को घुड़सवारी, लग्जरी कारों और हेलिकॉप्टरों का शौक भी बताया जाता है।